CAT 2019 परीक्षा : आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आरक्षण, फीस, अंतिम दिनांक परीक्षा पैटर्न

कैट 2019 परीक्षा 24 नवंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो घंटे की अवधि के साथ CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित की जाएगी। CAT 2019 में 3 सेक्शन हैं, प्रत्येक सेक्शन 1 घंटे का है। यह परीक्षा ‘Indian Institute of Management, Kozhikode’ द्वारा आयोजित की जाएगी| उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के लिए 156 शहरों में से 4 शहरों को चुनना होगा। कैट 2019 परीक्षा की पूरी जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें जैसे कि CAT 2019 के लिए आवेदन कैसे करें, CAT की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, कैट 2019 के लिए पात्रता, सीट आरक्षण, स्कोर कार्ड आदि।

CAT परीक्षा 2019
आयोजनकर्ता Indian Institute of Management, Kozhikode
परीक्षा का नाम CAT (Common Admission Test)
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
परीक्षा का स्थान भारत (156 शहर)
अधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in
हेल्पलाइन नंबर 1800-209-0830

Exam Fees
सामान्य/ओबीसी  1900 रुपये
एससी/ एसटी  950 रुपये

CAT 2019 परीक्षा के लिए योग्यता

कैट परीक्षा 2019 के लिए शैक्षिक योग्यता

  • विद्यार्थी के पास न्यूनतम 50% अंक के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
  •  SC / ST / PWD विद्यार्थियों के पास स्नातक में 45 प्रतिशत अंक जरूरी है|
  • अंतिम वर्ष के रिजल्ट का इंतजार करने वाले विद्यार्थी भी CAT 2019 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CAT 2019 आरक्षण

आरक्षण प्राप्तकर्ता आरक्षण
अनुसूचित जाति (SC) 15%
अनुसूचित जनजाति (ST) 7%
अन्य पिछड़ा वर्ग (NC-OBC) 27%
आर्थिक रूप से कमजोर 10%
दिव्यांग (PwD) 5%

कैट 2019 स्कोर कार्ड

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद CAT 2019 के स्कोर कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे| यह स्कोर कार्ड 31 दिसम्बर, 2020 तक मान्य होगा| परीक्षार्थी को SMS द्वारा इसकी जानकरी दी जाएगी| यह स्कोर कार्ड IIM’s में एडमिशन लेने हेतु काम आयेगा

कैट 2019 परीक्षा का स्ट्रक्चर

CAT 2019 Exam Structure
भाग समय
भाग 1 : मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ 60 मिनट
भाग 2 : डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग 60 मिनट
भाग 3 : मात्रात्मक क्षमता (Quantitative Ability) 60 मिनट
कुल समय 180 मिनट
जरूरी दिनांक
आधिकारिक अधिसूचना जारी 28 जुलाई, 2019 (रविवार)
आवेदन फॉर्म शुरू 7 अगस्त, 2019 (10:00 AM)
आवेदन करने की अंतिम दिनांक 18 सितम्बर, 2019 (5:00 PM)
प्रवेश पत्र (Hall ticket) जारी 23 अक्टूबर, 2019 to 24 November, 2019
परीक्षा की दिनांक 24 नवम्बर, 2019
रिजल्ट जनवरी दूसरा सप्ताह, 2019

CAT 2019 के लिए आवेदन कैसे करे : स्टेप बाय स्टेप जाने

महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑनलाइन आवेदन Click Here
अधिसूचना (Notification) Click Here
अधिकारिक वेबसाइट Click Here
हमारा ऐप डाउनलोड करें Click Here
नए अपडेट्स पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें Click Here

यदि आप इस भर्ती के बारे में कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो कृपया Comment  सेक्शन में जरूर पूछें, हम आपकी सहायता के लिए हमेशा साथ हैं। धन्यवाद – Govt Exam Update

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top