CAT 2019 ka form kaise bhare | How to apply CAT 2019 in hindi

यहाँ आप जानेंगे की CAT 2019 का फॉर्म कैसे भरे| पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई गई है| CAT (Common Admission Test) 2019 एक एंट्रेंस एग्जाम है जिसे आईआईएम में MBA में एडमिशन के लिए और अन्य टॉप MBM कॉलेजों में एडमिशन के लिए दिया जाता है| यह परीक्षा “Indian Institute of Management, Kozhikode” द्वारा आयोजित की जाएगी|

CAT 2019 ke liye aavedan kaise kare

 CAT 2019 के लिए आवेदन कैसे करे | How to apply for CAT 2019 in hindi

नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े और CAT 2019 के लिए आवेदन करे| यदि आपको आवेदन फॉर्म भरने में कोई समस्या आये तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न पूछ सकते है| हमें आपकी सहयता करके अत्यंत प्रसन्ता होगी|
  1. आवेदन फॉर्म ओपन करे
    अधिकारिक वेबसाइट पर जाये iimcat.ac.in
    Register बटन पर क्लिक करे|

  2. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे
    आवेदन फॉर्म को पूरा व सही भरे क्योंकि एक बार आवेदन फॉर्म सबमिट होने के आप उसमे सुधार संभव नही होगा|
    अब Send OTP पर क्लिक करे|

  3. Captcha भरे
    Captcha भरे और Verify करवाए की आप रोबोट नही है
  4. OTP दर्ज करे
    सही OTP दर्ज करे और अपनी जानकारी को validate करे|
    फिर से Captcha भरे|
    सही captcha भरने के बाद आपके ईमेल एड्रेस पर User ID व मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भेज दिए जायेंगे|

  5. अब Login करे
    अपने user ID or password से आवेदन फॉर्म में Login करे| यह user ID or password आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर आपको भेजे गए थे|
  6. आवेदन फॉर्म भरे
    यह आवेदन फॉर्म 6 भागो में विभाजित किया गया है जो की नीचे बताये गये है
  7. व्यक्तिगत जानकरी भरे
    यह CAT 2019 के आवेदन फॉर्म का पहला भाग है| यहाँ आपको अपनी व्यक्तिगत जानकरी जैसे जन्म दिनांक, लिंग, नागरिकता, श्रेणी, पता आदि|
    नीचे दिए गए दस्तावेज अपलोड करे
    पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ & हस्ताक्षर
    श्रेणी प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/PWS)
    दिव्यांगता प्रमाण पत्र

  8. शैक्षणिक विवरण दर्ज करें
    यहाँ अपनी मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक, ग्रेजुएशन & पोस्ट ग्रेजुएशन की जानकरी भरे
  9. वर्क एक्सपीरियंस दर्ज करे
    यहाँ पर सिर्फ अपना फुल टाइम वर्क एक्सपीरियंस दर्ज करे| किसी भी प्रकार का पार्ट टाइम, इंटर्नशिप, Articleship और pre-graduation एक्सपीरियंस दर्ज नही करे|
  10. प्रोग्राम की जानकारी भरे
    जिस प्रोग्राम में आप आवेदन करना चाहते है उसे सलेक्ट करे और उस प्रोग्राम के लिए इंटरव्यू सिटी का भी सलेक्शन करे|
  11. परीक्षा की सिटी चुने|
    परीक्षा देने के लिए 4 शहरो का चयन अपनी प्राथमिकता के अनुसार करे|
  12. फीस का भुगतान करे
    Captcha दर्ज करे, डिक्लेरेशन को पढ़े और स्वीकार करे|
    preview बटन पर क्लिक करे और भरी गई पूरी जानकरी को एक बार चेक करे| यदि कही कोई त्रुटी है तो उसे ठीक करे| एक बार आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद सुधार संभव नही है|
    सबमिट बटन पर क्लिक करे और आवेदन फॉर्म की फीस का भुगतान करे|

महत्वपूर्ण तिथियाँ
आधिकारिक अधिसूचना जारी 28 जुलाई, 2019 (रविवार)
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू 7 अगस्त, 2019 (10:00 AM)
 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितम्बर, 2019 (5:00 PM)
प्रवेश पत्र 23 अक्टूबर, 2019 to 24 November, 2019
परीक्षा 24 नवम्बर, 2019
रिजल्ट जनवरी दूसरा सप्ताह, 2019

CAT 2019 परीक्षा : आवेदन प्रक्रिया,स्कोर कार्ड, योग्यता, आरक्षण, फीस, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा की अंतिम दिनांक

महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदन Click Here
अधिसूचना (Notification) Click Here
अधिकारिक वेबसाइट Click Here
हमारा ऐप डाउनलोड करें Click Here
नए अपडेट्स पाने के लिए हमारे ग्रुप में शामिल हो Click Here

यदि आप इस भर्ती के बारे में कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो कृपया Comment  सेक्शन में जरूर पूछें, हम आपकी सहायता के लिए हमेशा साथ हैं। धन्यवाद – G5GStudy.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top