JNVU प्राइवेट फॉर्म 2019 – BA, B.com, Bsc, Llb, Ma के लिए अप्लाई करें

जेएनवीयू कोलेज के प्राइवेट फॉर्म शुरू हो चुके हैं, इस फोर्म को भरने की प्रक्रिया नवंबर के महीने तक चलेगी जो विद्यार्थी Private for भरना चाहते हैं वे JNVU की ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म भर सकते हैं जिसकी लिंक नीचे दी गई हैं। ba private form last date 2019 , ba 1st year private form last date 2019 ,jnvu private exam fees m ba private form date 2019 b.a private form 2019 last date , jnvu private form , b.a 1st year private form last date 2019-20, jnvu private form 2019-20 , jnvu exam form

Apply for Exam Form

Private form फॉर्म भरते समय निम्न डॉक्यूमेंट अपने पास रखें।

10वीं और 12वीं की मार्कशीट
JPG or JPEG format में passport size photo और signature की photo
Bank account की detail
ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
आधार कार्ड

Important Notes:
JNVU BA Regular/Private Exam Form 01 October 2019 से शुरू हैं, फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 31-Octuber-2019 हैं, जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी प्राइवेट और रेगुलर के लिए एग्जाम फॉर्म कैसे भरे, क्या-क्या दस्तावेज की जरूरत होगी, आदि जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्द हैं.

JNVU के बारे में जानकारी

जय नारायण व्यास जोधपुर एक तो जोधपुर की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1962 में की गई थी। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय को NAAC द्वारा राजस्थान में ग्रेड A से सम्मानित किया गया था। इस कॉलेज में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट डिप्लोमा, कुछ कोर्स के लिए लैटरल एंट्री डिप्लोमा सेमेस्टर, एनुअल एग्जाम होते हैं और कंप्यूटर की क्लास लगती है।
जयनारायण व्यास अलग-अलग फैकेल्टी में बांटी गई है और अन्य प्राइवेट कॉलेज भी जेएनयू से संबंधित है।

JNVU All Faculty List

MBM Engineering College – इस ब्रांच में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग जैसे अन्य कोर्स होते हैं।
Jaswant College :- इस ब्रांच में कॉमर्स और मैनेजमेंट की पढ़ाई जाती है।
S.M.K College:- इस ब्रांच में Low एंड Campus of Institute of Everything class होती है।
K.N College:- यह कॉलेज केवल वुमन के लिए है जिसमें मल्टी फैकेल्टी को शामिल किया गया है।

JNVU BA 1st Year Private Form

जेएनवीयू जोधपुर के परीक्षा फॉर्म जल्दी उपलब्ध होने वाले हैं यह फोर्म यूजी एंड पीजी कोर्स के लिए उपलब्ध होंगे। जो अभ्यर्थी है रेगुलर या प्राइवेट या Re-appearing है वह विधार्थी परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं। इस फॉर्म को अंतिम तिथि से पहले भरे। परीक्षा का फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरा जाएगा। जिसकी लिंक इस आर्टिकल में दी गई है। Exam के किस तरह से भरना है उसके लिए स्टेट यहां दिए गए हैं जिन अभ्यर्थियों को फार्म भरने में समस्या हो रही है वे इस टेप को देखकर फॉर्म आसानी से भर सकते हैं।

जेएनवीयू एग्जाम फॉर्म की फीस

यदि आप जेएनवीयू यूनिवर्सिटी में एग्जाम का फॉर्म भर रहे हैं तो आप को सब्जेक्ट के अनुसार पीस भरनी होगी अलग-अलग फैकेल्टी के लिए आवेदन करने की फीस अलग अलग है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई टेबल में है।

Important Updates
Application Form Start 01/10/2019
Last Date 31/10/2019
Form Submit College Last Date 15/11/2019
late Fee of Submit Form (Rs. 50/-) 31/11/2019
Double Late Fee Submit Form 15/12/2019
Apply Exam Form Click Here
Official Website Click Here

जेएनवीयू एग्जाम फॉर्म कैसे भरें।

कई बार विद्यार्थियों को एग्जाम फॉर्म भरने में समस्या आती है या कुछ और समझ में नहीं आते हैं यदि आप ऊपर बनने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो नीचे दिए गए फॉलो करें और यदि फिर भी कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

  1. Go on Official Site सबसे पहले जेएनवीयू के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या दिया गया डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
  2. Select Student Type
    अपने स्टूडेंट के टाइप को सिलेक्ट करें, यदि आप रेगुलर हैं तो रेगुलर Select करें और प्राइवेट है तो प्राइवेट या Ex-student है तो Ex-student ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  3. Select Course
    जिस कोर्स के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसको उसको सेलेक्ट करें। या किसी सेमेस्टर के लिए मदद करना चाहते हैं तो अपना सेमेस्टर या ईयर सिलेक्ट करें।
  4. Fill Basic Details
    आपके सामने एक फार्म खुलेगा जिसमें आज से आप की बेसिक जानकारी मांगी जाएगी। बेसिक जानकारी को भर दें और सबमिट पर क्लिक करें।
  5. Get Registration Details
    आपको एक User ID & Password मिल जाएंगे।
  6. Make Login & Fill All Details
    लॉगइन होने के बाद फॉर्म में पूरी डिटेल भर दें। इसके बाद फोरम में अपनी फोटो सिग्नेचर की फोटो और अन्य डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दे।
  7. Make Payment
    अपने कोर्स या ईयर के अनुसार फिस को भर दे।

1 thought on “JNVU प्राइवेट फॉर्म 2019 – BA, B.com, Bsc, Llb, Ma के लिए अप्लाई करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top