Indian Coast Guard के लिए आवेदन कैसे करे | NAVIK General Duty 2019

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने NAVIK GENERAL DUTY के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी है| इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 26 अगस्त, 2019 से 01 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है| आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का 10+2 में गणित व भौतिक विज्ञान के साथ 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना जरूति है| यहाँ आपको आवेदन करने की प्रक्रिया समझाई गई है साथ ही आवेदन फॉर्म की डायरेक्ट लिंक भी दी गई है| पूरी जानकारी जैसे कोस्ट गार्ड 2019 के लिए आवेदन कैसे करे, कोस्ट गार्ड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है| चयन प्रक्रिया, योग्यता प्रवेश पत्र आदि जानकरी नीचे दी गई है|
Admit card for Indian Coast Guard 2019

Indian Coast Guard | Navik General Duty 2019 (भारतीय तटरक्षक बल)

General Details
आयोजनकर्ता रक्षा मंत्रालय
पद NAVIK (GENERAL DUTY)
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
परीक्षा का स्थान भारत
अधिकारिक वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in
ईमेल dte-rect@indiancoastguard.nic.in

भारतीय तटरक्षक बल के लिए आयु सीमा

आयु सीमा (जन्म 01/02/1998 व 31/01/2002 के बीच हो)
न्यूनतम आयु 18 साल
अधिकतम आयु 22 साल
आयु सीमा में छूट OBC – 3 साल
SC – 5 साल
ST – 5 साल

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन कर्ता ने 10+2 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की हो और 10+2 में गणित व भौतिक विज्ञान पढ़े हो|

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन फॉर्म शुरू 26th August, 2019
आवेदन करने की अंतिम दिनांक 01st September, 2019 
प्रवेश पत्र (Hall ticket) जारी 17th September to 23rd September, 2019

Document Spefication for Navik General Duty 2019

Document Size Format DPI
फोटो 10 KB to 40 KB JPEG 200
हस्ताक्षर 10 KB to 30 KB JPEG 200

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन आवेदन Click Here
डाउनलोड एडमिट कार्ड / प्रवेश पत्र Click Here
अधिसूचना (Notification) Click Here
अधिकारिक वेबसाइट Click Here
हमारा ऐप डाउनलोड करें Click Here
नए अपडेट्स पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें Click Here

भारतीय तटरक्षक बल 2019 के लिए आवेदन कैसे करे

  • उपर दी गई लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म ओपन करे|
  • अपना लिंग और वह पोस्ट सलेक्ट करे जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते है|
  • I Agree बटन पर क्लिक करे जिससे आप अगले पेज पर redirect हो जायेंगे|
  • पूछी गई जानकरी भरे जैसे –
    • Personal Details
    • Centre for examination
    • NCC Qualification if have
    • Education Qualification
    • Upload Photograph & Signature
  • अब एक बार पूरा फॉर्म चेक अवश्य कर ले और कोई गलती हो तो सुधार ले|
  • अब Submit बटन पर क्लिक करे|

यदि आप इस भर्ती के बारे में कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो कृपया Comment  सेक्शन में जरूर पूछें, हम आपकी सहायता के लिए हमेशा साथ हैं।
धन्यवाद
Every Consider

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top