आर्गेनाईजेशन :- भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL)
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने प्रशिक्षण विभाग के प्रशिक्षण प्रभारी, प्रशिक्षण समन्वयक, प्रशिक्षण सहायक और प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी के पद के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें | ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें|
इम्पोर्टेन्ट डेट
स्टार्ट डेट | 05 दिसम्बर2020 |
लास्ट डेट | 21 दिसम्बर 2020 |
एडमिट कार्ड | अवेलेबल सून |
एग्जाम डेट | अवेलेबल सून |
एप्लीकेशन मोड | ऑनलाइन अप्लाई |
एप्लीकेशन फीस
एप्लीकेशन फीस देखने के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में अवश्य देखें|(See Below)
आयु सीमा
न्यूनतम आयु | See Below |
अधिकतम आयु | See Below |

क्वालिफिकेशन
प्रशिक्षण सहायक :-
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संसथान से किसी भी विषय में 10 वी उत्तीर्ण ।
- कौशल विकास प्रशिक्षण में परामर्श प्रदान करने व प्रवेश दिलवाने क्षेत्र में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में वरीयता दी जाएगी ।
प्रशिक्षण समन्वयक :-
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संसथान से किसी भी विषय में 12 वी उत्तीर्ण ।
- कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रवेश दिलवाने कार्य में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिक दी जाएगी ।
प्रशिक्षण प्रभारी :-
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में स्नातक ।
- कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रवेश दिलवाने कार्य में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिक दी जाएगी ।
प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी :-
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में स्नातकोत्तर ।
- पशुपालन कृषि क्षेत्र में डेयरी फार्म, बकरी फार्म, कड़कनाथ पोल्ट्री / मुर्गी फार्म प्रशिक्षण कार्य में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी ।
वैकेंसी डिटेल्स
पे स्केल | नियमानुसार |
टोटल पोस्ट | 3764 पोस्ट |

कैटेगरी की पोस्ट डिटेल्स
पोस्ट नाम | आयु सीमा | नंबर ऑफ पोस्ट | एप्लीकेशन फीस |
प्रशिक्षण सहायक | 18-40 | 2870 | 590 |
प्रशिक्षण समन्वयक | 21-40 | 574 | 708 |
प्रशिक्षण प्रभारी | 21-40 | 287 | 826 |
प्रशिक्षण नियंत्रण अधिकारी | 25-45 | 33 | 944 |
इस प्रकार की लेट्स जानकारी पाने के लिये इस पेज पर बने रहे, और हमारे ग्रुप को जॉइन करे। पोस्ट को अपने दोस्तों से साथ जरुर शेयर करे।
सभी कैंडिडेट को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हैं तो आप हमे कमेन्ट बोक्स में पूछ सकते हैं हमारी टीम आपकी समस्या को हल करने में सहयोग करेगी। ये पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और पोस्ट को “Subscribe” जरुर करे।